Sandeep Chaudhary: कभी हां कभी ना…राहुल-प्रियंका के दिमाग में क्या? | Amethi Seat | Rahul Gandhi
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 02 May 2024 10:01 PM (IST)
अमेठी और रायबरेली की पहेली सुलझने का नाम नहीं ले रही है । देश की ये दो लोकसभा सीट जो हमेशा से हॉट सीट रही है इस सीट पर कांग्रेस पत्ते नहीं खोल रही । हाल ये है कि सियासत के सबसे बड़े सस्पेंस का नाम हो गया है अमेठी और रायबरेली .