Sandeep Chaudhary: Sofia-Vyomika भारत की झांकी, जमीन पर उतरना बाकी? Vijay Shah | Ali Khan
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 May 2025 11:38 PM (IST)
Vijay Shah और Ali Mahmoodabad की गिरफ्तारी पर तीखी बहस हुई। एक पक्ष ने कहा कि Vijay Shah का मामला कोर्ट में है और गिरफ्तारी पर रोक लगी है, जबकि Ali Mahmoodabad की गिरफ्तारी हो गई। इस पर सवाल उठाए गए कि भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत एक जगह गिरफ्तारी होती है और दूसरी जगह नहीं। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों में गहन चर्चा हुई।