Sandeep Chaudhary : हिमांशी को निशाना बनाने वालों को संदीप चौधरी की खरी-खरी । Pahalgam Attack
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 May 2025 11:14 PM (IST)
यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के राफेल फाइटर जेट को लेकर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने इसे सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताया है. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ये लोग सरकार के साथ होने की बात करते हैं, लेकिन वो भारत की सेना का मनोबल गिरा रहे हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'सीमा के उस पार से पाकिस्तान गोलाबारी कर रही है तो सीमा के अंदर से कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता सेना का मनोबल तोड़ने के लिए बयान दे रहे हैं. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राफेल विमान के साथ नींबू मिर्ची लगाकर मजाक उड़ाने का काम किया. पहलगांव हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव है. सीमा के अंदर से कांग्रेस के नेता भारत की सेना को टारगेट कर गोलीबारी कर रहे हैं.'