Sandeep Chaudhary : संभल, UP Election का अगला एपिसेंटर ? । Sambhal Juma Vs Holi । Anuj Chaudhary
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Mar 2025 10:46 PM (IST)
शाहजहांपुर में ऐतिहासिक लाट साहब का जुलूस परंपरागत ढंग से निकल गया. जूते और झाड़ूओं की पिटाई के बीच जुलूस जहां-जहां से निकला वहां जमकर हुडदंगियों ने हुड़दंग मचाया. जुलूस कोतवाली चौक से शुरू होकर कच्चा कटरा मलखाना मोड घंटाघर सदर आदि क्षेत्रों से गुजरा. प्रशासन ने व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर जुलूस निकाला. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 10 सीओ, 50 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1000 कांस्टेबल्र, एक कंपनी आरएएफ और एक कंपनी पीएसी लगाई . होली पर लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी. शहर में आठ समेत जिले में 24 लाट साहब के जुलूस निकाले गये. शहर में बड़े लाट साहब के जुलूस के रूट को तीन और छोटे लाट साहब के जुलूस को तीन जोन में बांटा गया था