Sandeep Chaudhary: 24 की नई रेस…चुनावी रैली में क्यों याद आया 22 साल पुराना मुद्दा ! PM Modi | ABP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 04 May 2024 08:44 PM (IST)
ABP News: मोदी के शहजादा वाले बयान पर प्रियंका का पलटवार - मोदी को कहा शहंशाह - बोलीं शहजादा महलों में रहते हैं, मेरा भाई, गरीब किसानों के लिए हजारों किलोमीटर पैदल चला है. दरभंगा की रैली में पीएम मोदी ने गोधरा कांड का जिक्र भी किया. उन्होंने इस दौरान गोधरा काण्ड का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला