Sandeep Chaudhary LIVE : केजरीवाल गए जेल तो AAP में होगा खेल? । PMLA Court । ED । BJP । Liqueur Case
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 22 Mar 2024 10:17 PM (IST)
दिल्ली हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका में मांग की गई है कि केजरीवाल को दिल्ली के सीएम पद से हटाया जाए. लॉइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक ये याचिका सुरजीत सिंह यादव नाम के शख्स ने दायर की है.केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (21 मार्च, 2024) को ही गिरफ्तार किया है.