Sandeep Chaudhary: RSS से करीबियां बढ़ाना चाहते हैं केजरीवाल? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Sep 2024 09:31 PM (IST)
ABP News: सीएम पद से इस्तीफे के बाद दिल्ली के जंतर मंतर पर अरविंद केजरीवाल ने लगाई जनता की अदालत...सीएम आतिशी समेत तमाम बड़े नेता रहे मौजूद. जनता की अदालत में बीजेपी पर जमकर बरसे केजरीवाल. RSS प्रमुख मोहन भागवत से पूछे पांच सवाल. कहा भागवत बताएं...राह से क्यों भटक गई बीजेपी .अरविंद केजरीवाल ने मंच से लहराया आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू. कहा ये चुनाव चिह्न नहीं है अस्था का प्रतीक. इस पर बटन तभी दबाना जब लगे केजरीवाल ईमानदार है. इस ऐलान के साथ केजरीवाल ने एक नया सियासी चर्चा छेड़ दी है. जिसका विश्लेषण कई नजरिये से किया जा रहा है. आज सीधा सवाल में इसी मुद्दे पर जोरदार बहस संदीप चौधरी के साथ.