Sandeep Chaudhary: कांवड़ियों का हल्लाबोल...व्यवस्था का डिब्बा गोल? | Kanwar Yatra Row | ABP News
सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना के लिए देशभर में कांवड़ यात्रा मनाई जा रही है। 11 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा के लिए किए गए इंतजामों से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। खासकर दिल्ली-NCR में स्थिति बेहद खराब है। दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में, जो नोएडा को जोड़ता है, भयंकर जाम देखा जा रहा है। कांवड़ियों की सुविधा के लिए सड़क की एक लेन को उनके लिए बंद कर दिया गया है। इससे दो लेन का ट्रैफिक अब एक लेन से गुजरने को मजबूर है। इस कारण पहले से ही व्यस्त रहने वाले कालिंदी कुंज में भीषण जाम लग गया है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर, एम्बुलेंस, बस और ट्रैक्टर सहित सभी वाहन जाम में फंसे हुए हैं। एक यात्री ने बताया कि "लगभग पांच किलोमीटर जाम लगा हुआ है।" वहीं, कई लोगों को जाम में एक से दो घंटे तक का समय लग रहा है। एक अन्य यात्री ने कहा कि "पौन घंटे से हम जो आ रहे है उधर से और उधर से भी जाम हो गया है। चारो तरफ से। एक घंटे से ऊपर हो चुका है।"