Sandeep Chaudhary: 'INDIA' का विस्तार NDA से कर पाएगा दो चार । Rahul । Akhilesh । BJP । UP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Feb 2024 06:56 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों ने काफी पहले तैयारी शुरू कर दी थी. बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी विपक्षी दल साथ आए थे और I.N.D.I.A गठबंधन बना था. हालांकि, सीट शेयरिंग को लेकर सभी दलों के बीच अनबन हुई और चुनाव की तारीख का एलान से होने से पहले गठबंधन टूटता दिख रहा था.