Sandeep Chaudhary: दिल्ली में जज कैश कांड पर पूर्व जजों ने कही बड़ी बात | ABP News | Breaking | HC
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Mar 2025 11:08 PM (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर आग लगने की घटना में कथित तौर पर नकदी मिलने की खबर सामने आई है। हालांकि, फायर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में नकदी का कोई जिक्र नहीं है, और दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। 14 मार्च की रात करीब 11:35 बजे जस्टिस वर्मा के घर आग लगी, जिसमें स्टोर रूम में रखी स्टेशनरी और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। घटना के वक्त जस्टिस वर्मा घर पर नहीं थे। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।