Sandeep Chaudhary : पहले रेवड़ी बांटेंगे, फिर बिखारी बोलेंगे ! । Prahlad Singh Patel | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Mar 2025 10:49 PM (IST)
मध्य प्रदेश में इन दिनों सियासी बयानों से राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार की पंचायती राज मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर पलटवार किया है. प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है. इस बयान को जीतू पटवारी ने अहंकार से भरा और अपमानित बताया है. जीतू पटवारी ने कहा कि जब जनता अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाती है, जब किसान, महिलाएं, युवा और कर्मचारी अपने हक की मांग करते हैं, तो BJP उन्हें 'भिखारी' कहकर अपमानित करती है. उन्होंने पूछा, जब BJP कर्ज लेती है, घोटाले करती है और नेता कमीशनखोरी में लिप्त होते हैं, तो क्या वह भी भीख नहीं?