Sandeep Chaudhary: निकले सभी बारी बारी..केजरीवाल की बड़ी तैयारी? | Seedha Sawal | Full Episode | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Sep 2024 09:03 PM (IST)
ABP News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार (13 सितंबर) को तिहाड़ जेल से बाहर निकले. उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद उनका हौसला 100 गुना बढ़ गया है. जितनी राष्ट्रविरोधी ताकतें जो देश को बांटने और देश को कमजोर करने काम काम कर रही हैं, उनसे आगे भी लड़ता रहूंगा. सीएम केजरीवाल ने कहा, " जिनकी कृपा से आज मैं आप लोगों के बीच में बाहर आ सका. उन लाखों-करोड़ों लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. लाखों लोगों ने मन्नत मांगी, दुआएं की, प्रार्थना की, आशीर्वाद भेजा. मंदिर गए, मस्जिद गए, गुरुद्वारे गए. उन सब लोगों का मैं शुक्रिया करना चाहता हूं. आज सभी लोगों का जो इतनी बारिश में इतनी बड़ी संख्या में आए हैं उनका मैं तहे दिल से शुक्रिया करता हूं.