Sandeep Chaudhary: चुनावी लड़ाई...अर्बन नक्सल पर आई? | Maharashtra Election 2024 | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Nov 2024 11:10 PM (IST)
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर अर्बन नक्सलियों से घिरे होने का आरोप लगाया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'हमारा संविधान नीले रंग का है, लेकिन राहुल गांधी के पास लाल रंग का संविधान है. राहुल गांधी अर्बन नक्सलियों से घिरे हुए हैं.' फडणवीस के बयान पर महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने पलटवार किया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी अराजकतावादियों और शहरी नक्सिलयों से घिरे हुए हैं. राहुल गांधी अब कांग्रेसी नहीं रहे. वह वामपंथी विचारक बन गए हैं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह पारंपरिक नीले कवर वाली संविधान की प्रति नहीं दिखाते हैं बल्कि लाल कवर वाले संविधान की प्रति दिखाते हैं.