Sandeep Chaudhary: Congress में लिस्ट पर कंफ्यूजन या बग़ावत की टेंशन? वरिष्ठ पत्रकारों का विश्लेषण
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Sep 2024 11:47 PM (IST)
हरियाणा चुनाव की बात करते हैं । जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने नामांकन भरा । यहां से आम आदमी पार्टी ने भी एक पहलवान को उतारा है । जाट बहुल इस सीट पर कैसी है चुनावी जंग । पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी आज नामांकन भरा है । कांग्रेस की गढ़ मानी जा रही गढ़ी सांपला सीट पर मुकाबला हुड्डा वर्सेस हुड्डा का है ।हरियाणा के विधानसभा चुनाव में गठबंधन की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. साफ हो गया है कि बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस-आप का गठबंधन नहीं होगा. वहीं दूसरी तरफ इन सबके बीच राहुल गांधी देश के बाहर हैं