Sandeep Chaudhary: 'VIP डुबकी' में प्रशासन मुस्तैद...श्रद्धालु गाड़ी में कैद? |Prayagraj | Mahakumbh
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 10 Feb 2025 10:30 PM (IST)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. इस वजह से शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त होने से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं प्रयागराज आने वाले रास्तों पर जाम लगा हुआ है और सड़कों पर वाहनों की लाइन लगी हुई. इस ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"प्रयागराज महाकुंभ अपडेट: जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में कैद घंटों से कैद है. दैनंदिनी जरूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है. जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है. श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी ख़त्म हो गई है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है. संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गई है."