Sandeep Chaudhary: संगठन बहाना..क्या है यूपी का असल फसाना? | UP Politics
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Jul 2024 09:38 PM (IST)
UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर पहले से सियासी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. अब उनकी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है, जिसके बाद सियासी अटकलें तेज हैं.केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, संगठन सरकार से बड़ा होता है, संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है. संगठन सरकार से बड़ा है..बड़ा था और बड़ा ही रहेगा. हमें कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए.यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे.