MP election 2023: महिलाओं के लिए शुरु की गई योजनाओं से बीजेपी को चुनाव नतीजों में मिलेगा फायदा ?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Nov 2023 08:28 PM (IST)
प्रदेश में शिवराज सरकार ने महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं शुरू की हैं... इसी साल 5 मार्च को गरीब महिलाओं के लिए शिवराज सरकार ने ये योजना शुरू की थी इस योजना के जरिये महिलाओं को पहले एक हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाता था... लेकिन अब इसकी राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई है बीजेपी का वादा तो ये है कि आने वाले दिनों में इसे बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं को हर महीने 1250 रूपये की मदद करना बड़ी बात होती है... बीजेपी के बड़े-बड़े नेता..चुनावी मंच से...इस योजना को गिनाना नहीं भूलते... क्योंकि इसी योजना में उन्हें जीत का फॉर्मूला नजर आ रहा है