Sandeep Chaudhary: मंत्री करता फिरे बदजुबानी...'मोहन' दिखाएं मेहरबानी | Sofia Qureshi | Vijay Shah
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 May 2025 11:00 PM (IST)
मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बुरे फंसे हैं. मंत्री पर एफआईआर दर्ज होने के बाद हो रहे चौतरफा हमलों के बीच इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है...इंदौर में आयोजित एक कार्यशाला में होर्डिंग्स पर लगे मंत्री विजय शाह की मुस्कुराते हुए फोटो को आनन फानन में छुपा दिया गया. उनके फोटो के स्थान पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई गई. इस दौरान फोटो लगाने वाले जिम्मेदारों को जमकर फटकार भी पड़ी, जिससे यहां मौजूद अधिकारी अलग-बगल झांकने लगे.