Sandeep Choudhary: BJP और PM Modi पर वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का विश्लेषण सुनिए | Lok Sabha Speaker
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 24 Jun 2024 10:36 PM (IST)
र ख़ान...18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है...लेकिन पहले ही दिन जिस तरह की तस्वीरें आईं हैं, जिस तरह की तकरार दिखी है वो आगे आने वाले समय का संकेत देती है..संसद के सत्र शुरू होने से पहले प्रोटेम स्पीकर को लेकर विवाद छिड़ा...बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ INDIA गठबंधन ने पीठासीन पदाधिकारियों के पैनल से अपने तीनों सांसदों को वापस ले लिया...अभी आने वाले समय में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को लेकर भी विवाद होगा. 26 को लोकसभा स्पीकर का भी चुनाव होना है। आज देखिए इसी मुद्दे पर जोरदार बहस संदीप चौधरी के साथ.