Sandeep Chaudhary: वरिष्ठ पत्रकारों से जानिए आगामी 3 राज्यों में होने वाले चुनाव में कौन आगे ?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 07 Jul 2024 09:30 PM (IST)
Sandeep Chaudhary: वरिष्ठ पत्रकारों से जानिए आगामी 3 राज्यों में होने वाले चुनाव में कौन आगे ? केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार (6 जुलाई) को एक्स पर पोस्ट करते हुए संसद के आगामी बजट सत्र का ऐलान कर दिया. किरेन रिजिजू ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर 22 जुलाई को संसद में बजट सत्र बुलाने पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि इस बार बजट सत्र 22 जुलाई 2024 से शुरू होगा. बजट सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. वहीं, रिजिजू ने बताया कि लोकसभा में 23 जुलाई को बजट पेश होगा.