Sandeep Chaudhary: खटाखट Vs गटागट… वोट कौन ले रहा फटाफट? | Loksabha Election 2024
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 20 May 2024 10:15 PM (IST)
Sandeep Chaudhary: खटाखट Vs गटागट… वोट कौन ले रहा फटाफट? | Loksabha Election 2024.. 5वें दौर में 14 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई. इसमें अमेठी और रायबरेली की सीट भी थी...जहां नेहरू-गांधी परिवार की साख की बड़ी परीक्षा है. शाम 5 बजे तक...यूपी में 55.80% मतदान हो चुका था. अंतिम आंकड़ों का अभी इंतजार है.इससे पहले पीएम मोदी ने फतेहपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए 'खटाखट-खटाखट' राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट-खटाखट, अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए, खटाखट खटाखट. मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट खटाखट.