Sandeep Chaudhary: करप्शन में जेल, फिर बेल...कब तक ये सियासी खेल? | Satyendar Jain | Kejriwal
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 19 Oct 2024 09:05 PM (IST)
Sandeep Chaudhary: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से रिहा हो गए. जेल के बाहर समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सारे नेता बाहर आ गए हैं. सारे काम पूरे करके दिखाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था, यमुना नदी को साफ करके दिखाएंगे. सत्येंद्र जैन ने कहा, "अरविंद ने पहले ही कहा था कि आग का दरिया है जेल तो जाना पड़ेगा. आज इस देश के आम आदमी ने जनता की पार्टी बनाई. देश के बारे में सोचने के लिए बनाई. मनीष सिसौदिया ने स्कूल बना दिए तो उन खांटी नेताओं को कौन पूछेगा. मैनें अगर यमुना साफ कर दी तो उन्हें कौन पूछेगा."