Sandeep Chaudhary: चुनाव जीतना जरूरी..रेपिस्ट बाबा किसकी मजबूरी ? | Seeedha Sawaal | Ram Rahim
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 13 Aug 2024 09:01 PM (IST)
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को मंगलवार को 21 दिनों की फर्लो मिल गई जिसके बाद उसने बागपत स्थित बरनावा डेरा के आश्रम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उसने सत्संगियों से अपील की है कि वे उससे मिलने वहां ना आएं औऱ अपने-अपने घरों में ही रहें. गुरमीत राम रहीम को फर्लो पर सुनारिया जेल से बाहर आया है. उसने अपने अनुयायियों को संबोधित किया, ''सबको बहुत बहुत आशीर्वाद. आपके दर्शन के लिए फिर से हाजिर हुए हैं. मालिक आप सबको बहुत-बहुत खुशियां दे. आप अपने-अपने घरों में रहना है. किसी को यहां नहीं आना है. जैसे सेवादार भाई आपको बताएंगे. वैसी ही आपको सेवा करनी है.'' राम रहीम 21 दिनों तक इसी आश्रम में रहेगा.