INDIA Alliance में सीट बंटवारे पर कब होगा मंथन ? । Sandeep Chaudhary Live
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Dec 2023 08:15 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर हैं और इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र में राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष महागठबंधन अपनी पैठ जमाने की पूरी कोशिश में है और इसी बीच शिवसेना यूबीटी का नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. इंडी गठबंधन के सीट शेयरिंग वाले फॉर्मूलो को लेकर संजय राउत ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उनसे मिलने के लिए राकांपा के अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड आए थे. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग स्पष्ट है. सीटों के मामले में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र है. यहां 48 लोकसभा सीटें हैं जो कि एक बड़ा आंकड़ा है.