Sandeep Chuaudhary : दलित घोड़ी चढ़ेगा तो पिटेगा? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण | Dalit
आगरा में दलित दूल्हे को घोड़े से उतारा गया. आगरा के एत्मादपुर में बारात के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि क्षत्रिय समाज के लोगों ने बारात पर हमला कर दूल्हे को घोड़ी से उतारा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दलित समाज की एक बारात पर हुए हमले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला. इससे पहले अंबेडकर जयंती पर उनकी जन्म स्थली इंदौर के सांघवी गांव में दलित दूल्हे के मंदिर दर्शन को लेकर विवाद हो गया. बाद में पुलिस की मौजूदगी में दलित दूल्हे ने मंदिर में दर्शन किए. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के लोहनपुर गांव में एक दलित युवक देवी शंकर को कथित रूप से जिंदा जलाकर मार दिए जाने की दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. लगातार एक के बाद एक कई घटनाए ऐसी हैं। लगातार आज भी जाति के कारण एक समाज को भेदवाव को सामना करना पद रहा है. क्या ऐसी स्थिति में हम विश्वगुरु बनेंगे। आज इसी मुद्दे पर देखिए जोरदार बहस सीधा सवाल में संदीप चौधरी के साथ