कांग्रेस को क्या देर से मुफ्त राशन योजना के असर का पता चला है? सबसे बड़ी बहस | Sandeep Chaudhary
जब 70 फीसद सीटों का चुनाव हो गया है उसके बाद कांग्रेस ने वादा किया है कि वो चुनाव जीती तो लोगों को 5 किलो नहीं बल्कि 10 किलो मुफ्त राशन देगी. यानी उस योजना का वादा कर रही है जिसे कुछ दिन पहले तक प्रियंका गांधी बेकार बता रही थीं. लेकिन सवाल ये है कि कांग्रेस इस योजना का वादा आख़िर क्यों कर रही है...अगर करना ही था तो शुरू से करती, घोषणापत्र में लिखती...क्या उसे देर से मुफ्त राशन योजना के असर का पता चला है? बता दें कि एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि आज केंद्र की भाजपा सरकार हर देशवासी के दरवाजे पर पहुंच रही है। और इसलिए आज बंगाल के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है ताकि कोई गरीब मां अपने बच्चों को भूखा देखने पर मजबूर न हो। मोदी मुफ्त राशन भेजता है क्योंकि गरीब का चूल्हा जलता रहे.. क्या मोदी के इसी दावे की वजह से कांग्रेस को मुफ्त राशन योजना के लिए वादा करना पड़ा?