Sandeep Chaudhary: Brij Bhushan से Congress तक, हर मुद्दे पर खुलकर बोलीं Vinesh Phogat | Haryana
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 08 Sep 2024 09:50 PM (IST)
Vinesh Phogat ने उन्होंने कहा कि जो कुछ हमने सहा है उसको तो हम भूल गए हैं क्योंकि आप सभी ने हमें इतना प्यार दिया है लेकिन मैं चाहती हूं कि आपकी तकलीफों को अगर थोड़ा भी कम कर पाऊं तो मैं परमात्मा का धन्यवाद करना चाहूंगी. विनेश फोगाट ने कहा, ''हमने जो सहा है वह तो हम भूल गए हैं क्योंकि आपने जो प्यार दिया है. लेकिन आपकी तकलीफें मैं थोड़ा भी कम कर पाउं तो परामात्मा की शुक्रगुजार रहूंगी कि इस जमीं पर मुझे भेजा है. और जींद की धरती तो वैसे भी ऐतिहासिक रही है और क्रांतिकारी रही है. यहां के लोग साहसी हैं. जब मेरी शादी हो रही थी तो मैं जानती थी कि एक ऐसी धरती पर जा रही हूं उसके जैसा मान,सम्मान और प्यार कहीं और नहीं मिल सकता जो जींद की धरती पर मिलेगा.''