Sandeep Chaudhary: इकॉनमी की नई ऊंचाई, बढ़ रही अमीर-गरीब की खाई? | ABP News | Seedha Saawal
जापान को पीछे छोड़कर भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World 4th Largest Economy India) बन गया है. शनिवार (24 मई, 2025) को नीति आयोग के सीईओ (CEO) बीवीआर सुब्रमण्यम ने ये जानकारी दी. उन्होंने नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद कहा कि ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है...बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा, "हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. आज हम चार हजार डॉलर (4 Trillion Dollar Economy) की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं." उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए आगे कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था अब जापान से भी बड़ी हो गई है. भारत ने ये मुकाम पाकर इतिहास रच दिया है. अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी की इकोनॉमी ही भारत से आगे है. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द तीसरे स्थान पर भी पहुंच जाएंगे."