Sandeep Chaudhary: EC की सफाई...खत्म होगी EVM की लड़ाई ? Loksabha Election 2024 | Breaking News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 03 Jun 2024 11:07 PM (IST)
Sandeep Chaudhary: EC की सफाई...खत्म होगी EVM की लड़ाई ? Loksabha Election 2024 | Breaking News, आखिरी चरण की वोटिंग बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों पर पक्ष-विपक्ष के अपने-अपने दावे हैं...बीजेपी और उसके सहयोगी दल एग्जिट पोल के आकंडों से गदगद नजर आ रहे हैं...तो विपक्ष या कहिए इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम दलों के नेता एग्जिट पोल्स को सिरे से खारिज कर रहे हैं. देश के 10 चैनल्स/एजेंसीज ने एग्जिट पोल में एनडीए को 300 से अधिक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. इनमें से तीन ऐसे एजेंसीज ने एनडीए को 400 सीटें दी हैं.