Sandeep Chaudhary: मानसून में पड़ी डबल मार...महंगाई कैसे कम हो 'सरकार' ? | Seedha Sawaal | Breaking
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 10 Jul 2024 10:47 PM (IST)
Sandeep Chaudhary: मानसून में पड़ी डबल मार...महंगाई कैसे कम हो 'सरकार' ? | Seedha Sawaal | Breaking,बारिश के जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं, दूसरी तरफ सब्जियों के दाम ने गर्मी बढ़ा दी है । दरअसल, भारी बारिश में मुंबई की आम जनता को महंगाई का करंट एक बार फिर लगा है । आलू, प्याज और टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं, खुदरा मार्केट में महंगााई की पिच पर टमाटर शतक लगा चुका है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में टमाटर के दाम 100 से 150 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। जबकि, प्याज 90 और आलू 80 रुपये पर पहुंच गया है ।