Chandigarh Mayor Election: 'BJP का मकसद ही कैसे भी करके चुनाव जीतना'। Sandeep Chaudhary
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Feb 2024 07:06 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक अधिकारी और रिकॉर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने का निर्देश प्रशासन को दिया.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मंगलवार दोपहर 2 बजे मतपत्रों और मतों की गिनती की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग का अवलोकन किया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि खरीद-फरोख्त हो रही है. हालांकि कोर्ट ने इस दलील को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि चंडीगढ़ महापौर चुनाव को लेकर दायर याचिका पर किसी और दिन सुनवाई की जाए.