Sandeep Chaudhary : CDS का बयान...बढ़ेगा सियासी घमासान? । CDS Anil Chauhan । Operation Sindoor
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 May 2025 09:48 PM (IST)
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर की गई कर्रवाई को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने जो रणनीतिक बदलाव किया वो कारगर साबित हुआ. उन्होंने साफ किया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कोई परमाणु खतरा नहीं था.
सीडीएस ने कहा कि भारत ने शरुआती नुकासान हुआ, लेकिन फिर बाद हमने रणनीति में बदलाव किया जो कारगर साबित हुआ. उन्होंने कहा, "हमने बिना किसी रोक-टोक के पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनके हवाई ठिकानों पर हमला किया. हमने उनसे सभी तरह के सुरक्षा में सेंध लगाकर भीतर गए और सटीक हमले किए. भारतीय वायु सेना ने 10 मई को सभी तरह के हथियारों के साथ आसमान में विमान उड़ाए."