BJP ने खोखा-धोखा देकर सरकार बनाई- नतीजों से पहले Aaditya Thackeray का बड़ा बयान | Sandeep Chaudhary
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 May 2024 09:08 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की. आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि 4 जून के बाद हमारी सरकार बनेगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हमारी पार्टी और एनसीपी को तोड़कर सरकार बनाई. धोखा और खोखा देकर सरकार बनाई गई. महाराष्ट्र ने जो खोया है वो बहुत है. महाराष्ट्र से सारे प्रोजेक्ट गुजरात जा रहे हैं, इसी बात का दुख है.