Sandeep Chaudhary: गोरखपुर में भागवत-योगी...और मुलाकात नहीं होगी? RSS-BJP tensions | Mohan Bhagwat
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 15 Jun 2024 09:32 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के बाद पार्टी लगातार आलोचना का शिकार हो रही है. यहां तक कि आरएसएस नेताओं ने भी इस पर टिप्पणियां कीं और चर्चा होने लगी कि आरएसएस और बीजेपी में दरार पड़ने लगी है. कल इंद्रेश कुमार ने कहा, "जो अहंकारी हो गए हैं, उन्हें जनता ने 240 पर रोक दिया, जिनकी राम के प्रति आस्था नहीं थी, उन को 234 पर रोक दिया." आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों यूपी के गोरखपुर में हैं. ऐसे में कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस चीफ मोहन भागवत की मुलाकात हो सकती है पर ऐसा नहीं हुआ.