Sandeep Chaudhary: सिसोदिया को बेल..किधर जाएगा राजनीतिक खेल? | ABP news
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 09 Aug 2024 10:53 PM (IST)
आम आदमी पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''आप सबको आजाद मनीष सिसोदिया का नमस्कार. 17 महीने तिहाड़ में सिर्फ मैंने कष्ट नहीं उठाया, आप सभी ने भी कष्ट उठाया.'' मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, ''बाबा साहब ने सपना देखा था कि कोई भी तानाशाही सरकार संविधान का बेजा इस्तेमाल नहीं करे. तानाशाही के खिलाफ संविधान बचाएगा. संविधान की ताकत की वजह से ही अरविंद केजरीवाल जी भी बाहर आएंगे. देश के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल बाहर निकलेंगे. हम सभी के लिए बहुत भावुक पल है. भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल, केजरीवाल.''