Hathras Case: बाबा फरार..गायब सेवादार..हाथरस में साजिश के तार ? | Breaking | ABP News | UP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 03 Jul 2024 09:17 PM (IST)
ABP News: यूपी के हाथरस में 121 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है... हाथरस में किसकी लापरवाही से हुआ इतना बड़ा हादसा... आखिर पुलिस और प्रशासन की नींद उस वक्त क्यों नहीं खुली जब भक्तों की भीड़ तय संख्या से ज्यादा होने लगी थी... भक्तों की भगदड़ में जान जाने लगी तो हाथरस का अस्पताल क्यों बीमार पड़ा हुआ था...एबीपी न्यूज कल से लगातार देश की इस सबसे बड़ी खबर को दिखा रहा है । एक एक पहलू की हम पड़ताल कर रहा है... दोषियों की तलाश के लिए सरकार ने जांच कमेटी बनाई है.. लेकिन एबीपी न्यूज ने जो ग्राउंड जीरो पर पड़ताल की है उसमें ये सामने आया है कि लापरवाही का पूरा चक्रव्यूह बना हुआ था...