Nitish और Lalu के चुनावी चेहरे से ऊब गई है बिहार की जनता?। Bihar OBC Mahasammelan। Sandeep Chaudhary
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Mar 2024 09:47 PM (IST)
राजधानी पटना में बीजेपी के एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे हुए हैं. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालू यादव और सोनिया गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया और लालू यादव ने भी पिछड़ों के नाम पर पूरा जीवन अपने परिवार के लिए जिया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है.लालू यादव का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है, जो अपने बेटे-बेटियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हो वो आपके बेटे-बेटियों का भला कर सकते हैं क्या?