Sandeep Chaudhary: Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav की जोड़ी और PM Modi पर पत्रकारों का विश्लेषण
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 04 Aug 2024 10:58 PM (IST)
मोदी 3.0 सरकार जल्द ही वक्फ बोर्ड अधिनियम में करीब 40 संशोधन करने की तैयारी में है. वक्फ अधिनियम में संशोधन करने वाला विधेयक इसी हफ्ते संसद में पेश किए जाने की उम्मीद है. इसको लेकर अब सिसायी पारा बढ़ने लगा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर रहमान बर्क ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर रहमान बर्क ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ऐसा कोई बिल संसद में आता है तो पूरा इंडिया गठबंधन इसका विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा इस तरह की साजिशें करती रहती है और लोगों के बीच फूट डालने का काम करती है, लेकिन देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को आईना दिखा दिया है.