कुर्सी का गजब खेल, 'ऑपरेशन लोटस' पास या फेल ? | Himachal Political Crisis | Breaking | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Feb 2024 06:08 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. और इसकी वजह से कांग्रेस के दिग्गज नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए. अब जब 6 विधायक बागी हुए तो बीजेपी को हिमाचल में सरकार बनाने की उम्मीद दिखने लगी. रही सही कसर सुक्खू सरकार में मंत्री रहे विक्रमादित्य सिंह ने पूरी कर दी, जिन्होंने सुक्खू सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.इसके बाद तो लगभग तय हो गया कि सरकार गिर जाएगी और सरकार नहीं भी गिरेगी तो कम से कम सुखविंदर सिंह सुक्खू को तो इस्तीफा देना ही पड़ेगा. लेकिन फिर सुक्खू को याद आया बीजेपी का आजमाया हुआ फॉर्मूला और उन्होंने यही इस्तेमाल किया बीजेपी के ही विधायकों पर, इसमें मदद की हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने.