Sandeep Chaudhary और देश के बड़े पत्रकारों का सटीक विश्लेषण- 4 जून को क्या होगा? | Election 2024
8 राज्यों की 58 सीट पर...वोटिंग खत्म हो चुकी है...गर्मी के प्रचंड प्रहार के बावजूद...वीवीआईपी सीटों पर मतदान का क्रेज बरकरार रहा..और इसी के साथ 486 सीटों का सस्पेंस ईवीएम में कैद हो चुका है..अब नजर 1 जून पर है...क्योंकि 1 जून को सातवें फेज की वोटिंग है...तो क्या...नई सरकार को इन्हीं 6 चरणों में बहुमत मिल चुका है..या फिर सातवां फेज तय करेगा...कौन बनेगा प्रधानमंत्री? क्या नरेंद्र मोदी तेजी से हैट्रिक की ओर बढ़ रहे हैं...या फिर इंडिया गठबंधन के हिस्से करिश्माई प्रदर्शन आने वाला है...इस सवाल का जवाब हम तलाशेंगे..वोटर से लेकर राजनीतिक विश्लेषकों तक...सत्ता के सातवें द्वार की अहमियत जानेंगे.