JNU में नकाबपोश हमलावर कौन थे, किसके इशारे पर आए ? Seedha Sawal
ABP News Bureau | 06 Jan 2020 06:43 PM (IST)
देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में वो हुआ जो कोई सोच भी नहीं सकता था. कैंपस के भीतर घुसकर नकाबपोशों ने स्टूडेंट्स को पीटा. प्रोफेसर को भी नहीं छोड़ा. लेकिन पुलिस ख़ामोश बैठी रही. क़रीब 23 घंटे गुज़र जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ बैठी है. एक भी नकाबपोश गिरफ़्त में नहीं आया है. और इस हमले के बाद पूरे देश की यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन हो रहे हैं. यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. लेकिन ये विवाद इस ख़तरनाक अंजाम तक पहुंचेगा, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये हमला 26/11 के मुंबई हमले की तरह है. इसे फासीवादी सर्जिकल स्ट्राइक भी कहा जा रहा है. दूसरी तरफ़ सरकार दावा कर रही है कि हमले के पीछे लेफ्ट, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की साज़िश है.