संविधान से अनजान, सिर्फ मोदी विरोध पर ध्यान ? Seedha Sawal
ABP News Bureau | 01 Jan 2020 07:36 PM (IST)
केंद्र ने नागरिकता संशोधन क़ानून बनाया तो कई राज्यों ने विरोध किया. विरोध के लिए राज्यों के मुख्यमंत्री सड़क पर भी उतरे. ममता बनर्जी से लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह तक को आपने नागरिकता क़ानून का विरोध करते देखा होगा. लेकिन कल नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ केरल में तो विधानसभा ने प्रस्ताव तक पास कर दिया. प्रस्ताव पास कर इस क़ानून को रद्द करने की मांग की गई है. दिलचस्प बात ये है कि केरल की लेफ्ट सरकार के इस प्रस्ताव का विरोधी कांग्रेस ने भी समर्थन किया. बीजेपी के एकमात्र विधायक ओ. राजगोपाल को छोड़ दें तो सभी विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया.