Survey: PM Modi के Leh Visit से सेना का मनोबल बढ़ा, चीन को संदेश मिला या एक राजनीतिक स्टंट था?
एबीपी न्यूज़ | 03 Jul 2020 06:39 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह के अस्पताल में उन जवानों से मुलाकात की जो गलवान घाटी में हुई झड़प में घायल हो गए थे. पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आप सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा हैं. पूरा विश्व आपका पराक्रम देख रहा है. हमारा देश न कभी झुका है और न कभी किसी के सामने झुकेगा.