Delhi दिलवालों की या दिल्लीवालों की? | Seedha Sawal
एबीपी न्यूज़ | 07 Jun 2020 07:06 PM (IST)
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि अब दिल्ली के सभी प्राइवेट और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का इलाज होगा. हालांकि, दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी राज्यों के मरीज़ इलाज करा सकेंगे. इस विषय पर देखिए सीधा सवाल, Delhi दिलवालों की या दिल्लीवालों की?