पुलिस पर हमले से भड़का दिल्ली में दंगा ? | Seedha Sawal
ABP News Bureau | 05 Mar 2020 07:27 PM (IST)
दिल्ली हिंसा का एक वीडियो कल से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के चांदबाग़ का है. वीडियो में अचानक हज़ारों की भीड़ सड़क पर मौजूद पुलिसवालों को घेर लेती है. इसके बाद शुरू होती है भीड़ की हिंसा. हज़ारों लोग चंद पुलिसवालों को घेरकर निशाना साधने लगते हैं. इस भीड़ में महिलाएं भी हैं. वो पुलिसवालों पर पत्थर और डंडे से हमला करती हैं. कहा जा रहा है कि इसी भीड़ के हमले में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को गोली लगी थी. और इसी भीड़ ने शाहदरा के DCP अमित शर्मा और गोकुलपुरी के ACP अनुज कुमार को भी घायल कर दिया था. अमित शर्मा अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं. अगर पुलिसवालों ने सूझ-बूझ से काम नहीं लिया होता तो शायद ये दोनों अधिकारी भी भीड़ का निशाना बन जाते.