Ranjan Gogoi का नाम, सरकार का 'इनाम' ? | Seedha Sawal (17.03.2020)
ABP News Bureau | 17 Mar 2020 06:37 PM (IST)
कल रात 9 बजे के करीब भारत का राजपत्र, GAZZETE OF INDIA देश के सामने आया. उसमें लिखा था कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड 3 के साथ पठित खंड 1 के उपखंड क द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति एक नामित सदस्य की सेवानिवृति के कारण हुई रिक्ति को भरने के लिए राज्यसभा में श्री रंजन गोगोई को नामित करते हैं. और इसी के बाद शुरू हो गई घनघोर सियासत.