Maharashtra: Shiv Sena की सरकार में Sharad Pawar होंगे 'सरदार' ? Seedha Sawal
ABP News Bureau | 22 Nov 2019 07:03 PM (IST)
30 दिनों की जद्दोजहद के बाद आख़िरकार आज वो दिन आ गया जब महाराष्ट्र में सरकार की रूपरेखा तैयार हो रही है. NCP-कांग्रेस के साथ शिवसेना की दोस्ती की ख़बरों के बीच आज पहली बार उद्धव ठाकरे अपने नये दोस्तों के साथ मुलाक़ात कर रहे हैं. इस बात पर भी क़रीब-क़रीब सहमति बन गई है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. हालांकि ये तय नहीं है कि शिवसेना से मुख्यमंत्री कौन बनेगा लेकिन क्या ये गठबंधन शिवसेना की मजबूरी नहीं है. शिवसेना को मुख्यमंत्री पद भले ही मिल गया हो लेकिन उसके 50-50 के फॉर्मूले का क्या होगा.