कोरोना संकट: क्या ये वक्त PM Modi के लिए सबसे मुश्किल वक्त है? Lockdown । Unlock 1 । Seedha Sawal
ABP News Bureau | 31 May 2020 06:45 PM (IST)
देश इस वक्त कोरोना जैसे महासंकट से जूझ रहा है, दो महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है, देश बंद है, लॉकडाउन में हैं, कल से थोड़ी राहत मिलने वाली है, लेकिन संकट अभी टला नहीं है, और संकट सिर्फ कोरोना का ही नहीं है, पीएम मोदी के सामने कई बड़े संकट एक साथ खड़े हैं.
कोरोना संकट के अलावा देश के सामने मजदूरों का संकट है, चीन का संकट है, तूफान गुजर गया उसके बाद का संकट है, विपक्ष का संकट है, टिड्डियों का संकट है.टिड्डियों के बारे में तो आज पीएम मोदी ने अपने मन की बात में भी ज़िक्र किया.
कोरोना संकट के अलावा देश के सामने मजदूरों का संकट है, चीन का संकट है, तूफान गुजर गया उसके बाद का संकट है, विपक्ष का संकट है, टिड्डियों का संकट है.टिड्डियों के बारे में तो आज पीएम मोदी ने अपने मन की बात में भी ज़िक्र किया.