Ashish Mishra अगर मंत्री का बेटा नहीं होता तो क्या होता? | सत्य वचन
ABP News Bureau | 08 Oct 2021 11:33 PM (IST)
अगर मंत्री का बेटा ना होता तो क्या होता ? अगर लखीमपुर का आरोपी कोई आम नगरिक होता तो पुलिस का रवैया कैसा होता ? ये सवाल हमारा नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट का है। और सुप्रीम कोर्ट को ये सवाल पूछने पर मजबूर होना पड़ा है क्योंकि गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार करने के बजाय यूपी पुलिस नोटिस-नोटिस खेल रही है। समन के बाद भी वो थाने पहुंचते नहीं, चर्चा होती है कि फरार हो गए। पिता कहते हैं वो घर पर है और पुलिस को मानो कुछ पता ही ना हो। कुल मिलाकर लखीमपुर में पुलिस की कार्रवाई ऐसी है कि सुप्रीम कोर्ट तक की त्योरियां तन गई हैं