Sidhu के इस्तीफे और Kanhaiya-Jignesh की एंट्री के बीच Congress में कहीं खुशी, कहीं गम | सत्य वचन
ABP News Bureau | 28 Sep 2021 11:30 PM (IST)
कांग्रेस में कहीं खुशी, कहीं गम का माहौल है. एक तरफ राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी की मौजूदगी में कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल होते हैं और चर्चा के दौरान कहा जाता है कि कांग्रेस 2024 की तरफ देख रही है. लेकिन मसला तो फिलहाल 2022 पर ही अटका है, पंजाब में अगले साल चुनाव होने हैं. लेकिन पंजाब कांग्रेस की कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पहले सिद्धू ने कैप्टन को हटाने का जोर लगाया, कैप्टन गए, सिद्धू आए लेकिन सीएम की कुर्सी चन्नी के हाथ चली और अब सिद्धू ने भी इस्तीफा दे दिया. आखिर माजरा क्या है?